Top News

बुधवार सुबह ट्रेंड कर रहा #VoteForTejashwi और #आज_बदलेगा_बिहार

VoteForTejashwi trending on Wednesday morning and आजबदलेगाबिहार

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2020. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन आज बुधवार को सुबह से #VoteForTejashwi और #आज_बदलेगा_बिहार ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं।

इसी के साथ #voteformahagathbandhan, Vote for Development, As Bihar, और #बिहारचुनाव भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

प्रशासन का दावा है कि कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दो घंटे में 6.74 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, प्रथम चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनके लिए 31,371 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पहले चरण में 114 महिला समेत 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं।

https://twitter.com/sidharthr594/status/1321313800436346880

Post a Comment

और नया पुराने
>