Top News

हरियाणे का ताऊ मंत्री से बोला- "हमारा उपजाया नहीं खाओगे तो क्या गधे की लीद, गाय का गोबर खाओगे?"

वायरल सोशल मीडिया

किसान आंदोलन को लेकर जहां आईटीसेल किसानों को लेकर तमाम मेमेज बना रहा है तो दूसरी तरफ किसानों के समर्थन में बिना भाड़े की फौज खड़ी हो गई है। अब सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जो निम्न है। हम घटना की सत्यता की पुष्टि नहीं करते, क्योंकि ये सोशल मीडिया पर वायरल है।

“वार्ता में किसान अपना भोजन साथ लाए थे। मंत्रियों ने भी खाना मंगा रखा था। किसान बोले- “हम तो अपना वाला ही खाएंगे, आपलोग चाहो तो हम ज्यादा लाए हैं, खिला सकते हैं।”

एक अकड़ू मंत्री अकड़कर बोला- “आप हमारा नहीं खाते, तो हम भी आपका नहीं खाएंगे।”

सारे किसान हंसने लगे। हरियाणे का ताऊ बोला- “हमारा उपजाया नहीं खाओगे तो क्या गधे की लीद, गाय का गोबर खाओगे?”

मंत्रियों के समूह में सन्नाटा पसर गया।”

Post a Comment

और नया पुराने
>