36 वीं शादी की सालगिरह से पहले शबाना आजमी ने साझा की जावेद अख्तर के साथ तस्वीर
Shabana Azmi shared a picture with Javed Akhtar before the 36th wedding anniversary
नई दिल्ली, 8 दिसंबर 2020 : दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी 36 वीं शादी की सालगिरह से एक दिन पहले मंगलवार को अपने पति, कवि-गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। उन्होंने दोनों के बीच दोस्ती के बारे में भी बताया, जिससे उनका संबंध और मजबूत हुआ है।
शबाना ने इंस्टाग्राम (shabana azmi instagram) पर फोटो पोस्ट की। तस्वीर में, अभिनेत्री को अपने पति (shabana azmi husband) की तरफ झुके हुए देखा जा सकता है। साथ ही दोनों कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं।
शबाना ने कहा,
“इस साल 9 दिसंबर को हमारी शादी को 36 साल हो चुके होंगे। जावेद कहते हैं कि शबाना और मैं इतने अच्छे दोस्त हैं कि शादी भी हमारी दोस्ती को खत्म नहीं कर सकी!”
एक टिप्पणी भेजें