Top News

फिल्म "शकीला" का पहला गाना 'तेरा इश्क सतावे' हुआ रिलीज

‘Shakeela’ new song ‘Tera Ishq Satave’: Richa Chadha’s glamorous avatar is sure to grab your attention instantly.

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 18 दिसंबर 2020. पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की आने वाली फिल्म “शकीला” का ट्रेलर (Trailer of Pankaj Tripathi and Richa Chadha upcoming film “Shakeela”) हाल ही में रिलीज किया गया था। जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं ने आज फिल्म का पहला गाना “तेरा इश्क़ सतावे” भी जारी कर दिया है।

‘Tera Ishq Satave’ is a dance track. | तेरा इश्क़ सतावेएक डांस ट्रैक है।

 जी म्यूजिक के ऑफीशियल हैंडल ने ‘तेरा इश्क़ सतावे’ डांस ट्रैक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

गाने में ऋचा धमाकेदार डांस करते नजर आ रही हैं और साथ ही साथ अलग-अलग आउटफिट में ऋचा अपने हुस्न का जलवा बिखेरती भी नजर आ रही हैं।

इस डांस ट्रैक को खुश्बू ग्रेवाल और मीत ब्रोज ने गाया है, गीत कुमार ने लिखे हैं और संगीत मीत ब्रोज ने ही दिया है।

 बता दें हालिया रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में ऋचा का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा था और वही पंकज त्रिपाठी भी अपनी जबरदस्त परफॉरमेंस देते नजर आ रहे थे।

Richa Chadha is rocking the role of South Adult Star.

साउथ अडल्ट स्टार के किरदार में ऋचा चड्ढा धमाल मचा रही हैं। फिल्म की कहानी में शकीला के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर प्ले गर्ल बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ऋचा ने बहुत ही खूबसूरती से शकीला के किरदार को पर्दे पर उतारा है।

 फिल्म को इंद्रजीत लंकेश ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस सैमी ननवानी और साहिल ननवानी ने किया है।

फिल्म में ऋचा चढ़ा, पंकज त्रिपाठी और मलयालम स्टार राजीव पिल्लई नजर आने वाले हैं।

फिल्म क्रिसमस पर यानि कि 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Post a Comment

और नया पुराने
>