वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म “कुली नंबर वन” का ‘तेरी भाभी’ गाना हुआ रिलीज
‘Teri Bhabhi’ song from Varun Dhawan and Sara Ali Khan’s “Coolie No.1 ” released
David Dhawan’s Coolie No 1 will release on Amazon Prime Video on December 25. The film stars Varun Dhawan and Sara Ali Khan in lead roles.
मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 3 दिसंबर 2020. वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म “कुली नंबर वन” का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘तेरी भाभी’ आज रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया भी मिल रही है। गाने में वरुण और सारा की धमाकेदार परफॉरमेंस देखने को मिल रहीं हैं।
गाने के रिलीज होने की जानकारी वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। वरुण ने गाने को अपने सोशल मीडिया पर ही शेयर किया है। गाना शेयर कर उन्होंने कैप्शन दिया, “तेरी भाभी। सारी भाभियों के लिए।”
Coolie number 1 trailer
फिल्म कुली नंबर वन का ट्रेलर तो धमाल मचा ही रहा है और अब ये गाना भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। गाने की बात करें तो वरुण कुली वाली ड्रेस पहने स्टेशन पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं। उनके डांस मूव्स कमाल के हैं, तो वही सारा भी ग्रीन कलर का लहंगा पहने जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं।
“तेरी भाभी” गाना देखकर यकीनन आप खुद को डांस करने से रोक नहीं पाएंगे। “तेरी भाभी” गाने को जावेद-मोहसिन, देव नेगी और नेहा कक्कड़ ने गाया है। म्यूजिक जावेद-मोहसिन ने कंपोज किया है, जबकि लिरिक्स दानिश साबरी ने लिखें हैं।
Coolie no 1 release date | coolie no 1 amazon prime release date
इस अपकमिंग फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और जावेद जाफरी भी हैं। फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है। और इसे वशू भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 25 दिसंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें