Top News

रात भर #कंगना_को_दिलजीत_पेल_रहा_है होता रहा ट्रेंड, बुरी फंसी कंगना

Kangna badly trapped

नई दिल्ली, 04 दिसंबर 2020. भाजपा की ट्रोल आर्मी चीफ समझे जानी वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कल ट्विटर पर बुरी फंसी। दरअसल कृषि कानून के मसले पर पंजाब के किसानों का आंदोलन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले आठ दिनों से जारी है। इस आंदोलन के समर्थन में पंजाब के कई खिलाड़ी, अभिनेता और गायक कलाकार भी हैं। बस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए अससंदीय भाषा का इस्तेमाल करके स्वयं को झांसी की रानी समझने वाली कंगना ने दिलजीत दोसांझ से पंगा ले लिया। तो दिलजीत ने ट्विटर पर कंगना को जमकर धोया। इसके बाद रात भर  #कंगना_को_दिलजीत_पेल_रहा_है ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा।

आइए देखते हैं इस हैशटैग पर ट्वीट किए गए कुछ ट्वीट

Post a Comment

और नया पुराने
>