Top News

मानुषी छिल्लर ने शेयर की अपनी हॉट फोटो, लोग हुए बावले

मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची मानुषी छिल्लर, शेयर की अपनी हॉट फोटो

Manushi Chillar arrived for holiday in the Maldives, share her hot photo | Manushi Chhillar looks hot and sexy

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 16 दिसंबर 2020. लगभग 8 महीनों तक घरों में बंद रहने के बाद बॉलीवुड सितारे वेकेशन्स पर निकल लिए हैं और अधिकतर सितारें छुट्टियां मनाने मालदीव ही जा रहे हैं। और अब खबर आ रहीं हैं की मानुषी छिल्लर भी मालदीव पहुंच गई हैं और वहां खूब इंज्वाय कर रही हैं। लगता है मालदीव बॉलीवुड अभिनेत्रियों का बिकनी स्पॉट (Bollywood actress’s bikini spot) बन गया है।

मानुषी अधिकतर ही अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं, और अब उनकी एक और तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं।

दरअसल मानुषी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह समुद्र किनारे अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं।

 मानुषी ने सोशल मीडिया पर अपनी उस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “I’ve got the good kind of blues.”

मानुषी छिल्लर ब्लू कलर की बिकनी में | Manushi Chillar in a blue colour bikini | Manushi Chhillar Bikini And Swimwear

फोटो में मानुषी छल्लर ने ब्लू कलर की बिकनी पहनी हुई है। समुद्र और खुले आसमान के साथ मानुषी ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं। खुले बालों के साथ गॉगल्स पहने हुए मानुषी एकदिन स्वैग वाला पोज दे रही हैं।

Manushi Chillar won the Miss World title in 2017.

आपको बता दें कि मानुषी ने 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था और अब जल्द ही वे बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। जहाँ बॉलीवुड की कई हसीनाएं सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ काम करने की ख्वाहिश रखतीं है वही मानुषी उनके साथ बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं।

आपको बता दे कि मानुषी यशराज फिल्म्स के तहत बनने वाली फिल्म “पृथ्वीराज” से बॉलीवुड में अपना कदम रख रही हैं। फिल्म में वे संयोगिता का किरदार निभाते नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, और इसका डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
>