शहीर शेख़ ने अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘अब क्या जान लेगी मेरी’ का पोस्टर किया शेयर
Ab Kya Jaan Legi Meri seems to be a peppy song with upbeats, and its poster looks quite intriguing.
Rashami Desai and Shaheer Sheikh to feature in Palaash Muchhal s music video Ab Kya Jaan Legi Meri.
Read Latest Rashami Desai and Shaheer Sheikh Ab Kya Jaan Legi Meri News & Updates Quickly
न्यूज़ हेल्पलाइन – 14 दिसंबर 2020. म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल (palash muchhal) ने हाल ही में अपने नए म्यूजिक को लेकर घोषणा की थी, उसमें टीवी के दो बड़े सितारे – Shaheer Sheikh (शहीर शेख) और रश्मि देसाई एक साथ नजर आने वाले हैं। बस यह खबर जैसे ही इन दोनों के फैंस के पास पहुंची, सोशल मीडिया पर मानो धमाल हो गया। हर जगह बस इन दोनों के साथ काम करने के चर्चे चल रहे हैं और अंततः इनके गाने का पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है।
शहीर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,
“अब क्या जान लेगी मेरी? चलिए साल 2020 को एक बड़े बैंग के साथ ख़त्म करते है और इस क्रिसमस पर एक बड़े सरप्राइज के लिए हो जाए तैयार। 24.12 .2020
गाने को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और अब पोस्टर रिवील के बाद तो उनका उत्साह और बढ़ गया है।
गाना 24 दिसंबर को रिलीज़ होगा और गाने में शहीर और रश्मि के साथ साथ सना सईद और पलाश मुछाल भी नजर आएंगे। पोस्टर से देखकर साफ़ पता चल रहा है कि यह गाना एक हिप हॉप पार्टी नंबर होने वाला है।
गाने को पलाश मुछाल और अमित मिश्रा ने गाया है और इसका म्यूजिक पलाश ने ही दिया है।
वर्कफ़्रंट पर, शहीर ने हाल ही में अपने एक और म्यूजिक वीडियो की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। गाने का नाम ‘जे तू ना बुलावे’ है और जल्द ही यह गाना भी रिलीज़ किया जाएगा। इसके साथ साथ शहीर ऑल्ट बालाजी के शो ‘पौरुषपुर’ में भी नजर आने वाले हैं। यह कहानी है पौरुषपुर नाम के शहर की है और वहा पर पनपते क्राइम. करप्शन की। शो में शिल्पा शिंदे, अनु कपूर और मिलिंद समान भी नजर आने वाले है।
शो ऑल्ट बालाजी पर 29 दिसंबर को रिलीज़ होगा।
एक टिप्पणी भेजें