Top News

"बेशरम बेवफा" बाद 13 को "दिल ना तोड़ूंगा"

सिद्धार्थ गुप्ता का नया गाना “दिल ना तोड़ूंगा” होगा 13 दिसंबर को रिलीज़

Siddharth Gupta’s new song “Dil Na Todunga” will be released on 13 December

मुंबई (न्यूज़ हेल्पलाइन) 8 दिसंबर 2020. हाल ही में रिलीज़ हुए सिंगल “बेशर्म बेवफा” में अपनी शानदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीतने के बाद अभिनेता सिद्धार्थ गुप्ता जल्द ही एक नए सिंगल “दिल ना तोड़ोगे” में नजर आने वाले है। सिद्धार्थ ने खुद अपने नए सिंगल की अनाउंसमेंट अपने सोशल मीडिया (Siddharth Gupta Instagram) पर की है।

 उन्होंने गाने का मोशन पोस्टर जारी करते हुए लिखा,

“अनाउंसमेंट अलर्ट: रेमो डिसूजा एक और सोलफुल ट्रैक के साथ वापस आ गएं है। @blivemusic_in द्वारा प्रजेंटेशन रेमो डिसूजा का सॉन्ग #दिल ना तोड़ोगे सॉन्ग 13 दिसंबर को रिलीज़ होगा। स्टे ट्यून्ड।”

वहीं रेमो डिसूजा ने भी गाने की जानकारी अपने सोशल मीडिया (Remo D’Souza Instagram) पर दी है।

गाने का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

“टीम आरडी एक और सोलफुल ट्रैक के साथ वापस आ गई है। @blivemusic_in द्वारा प्रजेंटेशन रेमो डिसूजा का सॉन्ग #दिल ना तोड़ोगे सॉन्ग 13 दिसंबर को रिलीज़ होगा। स्टे ट्यून्ड।”

गाने को टीम आरडी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस म्यूजिक वीडियो को सिद्धार्थ गुप्ता और करिश्मा शर्मा पर फिल्माया गया है। गाने को आवाज दी है अभिषेक दत्त ने, जबकि लिरिक्स लिखें हैं रश्मि विराग ने।

ये एक लव सॉन्ग है जो 13 दिसंबर को रिलीज होगा।

फिलहाल सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अभी हाल ही में टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो “बेशर्म बेवफा” में नजर आएं थे। गाने में दिव्या खोसला कुमार और गौतम गुलाटी भी अहम किरदारों में थे।

गाने को अबतक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे पहले सिद्धार्थ ध्वनि भानुशाली के साथ “वास्ते” गाने में भी नजर आएंगे थे, सिद्धार्थ का ये गाना भी सुपरहिट हुआ था।

https://www.instagram.com/p/CIfYHiGHsMX/?utm_source=ig_web_copy_link

Post a Comment

और नया पुराने
>