Nehru Ji played Modiji and his friend Trump’s band, this message going viral
सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा है। दरअसल यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू को हर बात के लिए कोसने पर एक तगड़ा व्यंग्य है। बिना किसी भूमिका के आप भी पढ़े ये वायरल संदेश
“यदि नेहरू अपनी सरकार में सचिव रहे पी. वी गोपालन की बेटी श्यामला को अध्ययन के लिए अमेरिका के बर्कले न भिजवाते तो वे अमेरिका में विवाह न करतीं। यदि श्यामला वहाँ विवाह न करतीं तो कमला हैरिस का जन्म अमेरिका में न होता। फिर कमला हैरिस अमेरिकी नागरिक न होतीं तो वे जो बाइडन के साथ मिलकर चुनाव न लड़ पाती। चुनाव न लड़तीं तो मोदीजी के मित्र डोनल्ड ट्रंप की Visionary या कहें क्रांतदर्शी सरकार का पतन न हुआ होता।
इससे दो बातें साबित होती हैं। पहली तो ये कि नेहरू जी बहुत आगे की सोचते थे। अतः वे दूरदृष्टि रखते थे। दूसरी बात यह कि मोदीजी के हर काम को बिगाड़ने और उनकी हर असफलता के लिए नेहरू ही पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।
व्हाट्स ऐप से अंग्रेजी़ में एक मित्र से प्राप्त हुआ.
(बसंत जेटली की वाल से)
श्यामला जी नेहरू जी का इतना सम्मान करती थीं कि उन्होंने बेटी का नाम नेहरू जी की पत्नी कमला के नाम पर रखा।“
एक टिप्पणी भेजें