Top News

अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी से खौफ में मोदी समर्थक, बोले- भाजपा के भरोसे किसी से पंगा मत लेना वरना..

Modi supporters in awe over Arnab Goswami’s arrest said – Do not mess with anyone else because of BJP

नई दिल्ली, 05 नवंबर 2020. रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ और रिपब्लिक टीवी समूह के मालिक अर्णब गोस्वामी, जो भाजपा के वफादार समर्थक मीडिया मालिक समझे जाते हैं, एक आत्महत्या के मामले में जेल क्या गए, भाजपा समर्थकों में न के केवल मायूसी व्याप्त हो गई, बल्कि एक अजीब तरह का खौफ भी व्याप्त हो गया।

ट्विटर पर मै भी अर्नब @Prajjval_ नामक भाजपा समर्थक, जिनके बायो में “ Nationalist Smiling face with heart-shaped eyes| कट्टर हिन्दू | राष्ट्रवादीFlag of India | मोदी समर्थक | RSS Triangular flag on post” लिखा है, ने एक चित्र ट्वीट किया जिसमें लिखा है.

अभी भी वक्त है सुधर जाइए, भाजपा के भरोसे किसी से पंगा मत लेना वरना समित ठक्कर और अर्नब गोस्वामी बनने में समय नहीं लगेगा, भाजपा अब विश्वस्तरीय पार्टी हो गई है, जिसमें समर्थकों और कार्यकर्ताओं की औकात कीड़े-मकोड़े से ज्यादा नहीं हैं, अगर आपकी गर्दन कटी तो नेताजी एक ट्वीट से ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे, इसलिए अपने परिवार की और अपनी सुरक्षा को अपने भरोसे रखिए किसी सरकार या नेता के भरोसे नहीं।

Post a Comment

और नया पुराने
>