The victory of Joe Biden in America and Tejashwi in Bihar
अजब साम्य है कि जिस समय अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं, ठीक उसी समय बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। अब वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार अरुण माहेश्वरी ने घोषणा कर दी है कि अमेरिका में बाइदेन और बिहार में तेजस्वी की जीत होगी, जो अमेरिका और बिहार, दोनों जगह सच्चे जनमत की पुनर्स्थापना होगी।
आप भी पढ़ें अरुण माहेश्वरी ने फेसबुक पर क्या लिखा –
“किसी भी चुनाव के वक़्त परिणाम के बारे में चुप्पी साधे रहना बुद्धिमत्ता माना जाता हैं । बुद्धि की मांग होती है कि थोड़ा सा ठहर जाने में हर्ज ही क्या है ?
पर सवाल है कि बुद्धि का ही मानदंड क्या है ? इसका आदमी की अपनी इच्छा और विवेक से भी कोई संबंध है या नहीं ?
हमारी नजर में अमेरिका में ट्रंप का जीतना और भारत में मोदी का जीतना कोई जनमत नहीं , शुद्ध रूप में जनमत का स्खलन था, विवेकशून्य उन्माद था । इसके परिणाम आज अमेरिका और भारत की जनता, दोनों ही भोग रहे हैं ।
इसीलिये, कथित बुद्धिमत्ता के दबाव को अस्वीकारते हुए हम बेहिचक यही कहेंगे कि अमेरिका में ट्रंप साफ तौर पर हारेंगे और बिहार में नीतीश-मोदी भी बुरी तरह से हारेंगे ।
अमेरिका में बाइदेन और बिहार में तेजस्वी की जीत अमेरिका और बिहार, दोनों जगह सच्चे जनमत की पुनर्स्थापना होगी ।
एक टिप्पणी भेजें