Today is the birthday of King Khan of Bollywood i.e. Superstar Shahrukh Khan
मुंबई, 02 नवंबर 2020. आज बॉलीवुड के किंग खान यानि कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान का जन्मदिन है। शाहरुख खान सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह दिन ना सिर्फ शाहरुख़ खान के लिए बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी उतना ही खास है। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर बधाइयाँ दे रहे हैं।
Fans wish Shah Rukh Khan a happy birthday Party popper
शाहरुख के चाहने वालों के साथ ही साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, काजोल, जेनेलिया डिसूजा, सोनू सूद, कपिल शर्मा, अहाना कुमरा, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, दिव्या दत्ता, जूही चावला, समेत कई सितारों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान के साथ डांस करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा,
“जब भी हम मिलते हैं….मस्ती, जादू और ढेर सारा प्यार होता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं शाहरुख। सुरक्षित रहें और जल्द ही मिलते हैं।”
करीना कपूर खान ने भी शाहरुख खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,
“हैप्पी बर्थडे किंग खान… आइए हमेशा मजेदार डांस करें…..आप हमारे पास सबसे प्यारे, सबसे दयालु सुपरस्टार हैं…… बढ़ते रहें…।”
दिव्या दत्ता ने शाहरुख खान के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर लिखा,
“हैप्पी बर्थडे शाहरुख खान। सबसे चार्मिंग को-एक्टर को एक बड़ा वाला हग भेज रहीं हूँ। बहुत सारा प्यार तुमको।”
अभिनेता आयुष्मान खुराना ने लिखा,
“आपको देखा, आपसे प्यार किया, प्यार कैसे करते हैं, आपसे सीखा। आप जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं, पर आप जैसा कोई हो ही नहीं सकता।”
इसी तरह सभी सितारों ने सुपरस्टार शाहरुख के साथ अपनी फोटो शेयर कर जमकर उन्हें बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें