भारतीय फिल्म निर्माताओं की मदद करेगा कैनेडियन पिग्गीबैंक मूवी फंड
JL50 producer Ritika Anand brings Canadian Pigibank Movie fund for Indian filmmakers
क्या है द पिग्गीबैंक मूवी फंड | What is The Pigibank Movie Fund
मुंबई, (न्यूज़ हेल्पलाइन) 17 अक्तूबर 2020. द पिग्गीबैंक मूवी फंड, एक कैनेडियन मूवी फंड कंपनी (Canadian Movie Fund Company) है जो वर्ल्ड-वाइड कंटेंट को प्रोडयूस और एक्वायर करने का काम करती है. यह कंपनी बहुत ही जल्द भारत के कंटेंट क्रिएटर्स, लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं के लिए सिंगल सोर्स फंडिंग जैसी सर्विस लेकर आ रही है.
इतना ही नहीं, फंडिंग के साथ साथ यह कंपनी, भारत में कंटेंट पर निवेश करने वाली कम्पनियों और लोगों के लिए जोखिम कम करने जैसी सुविदा भी उपलब्ध कराएगी.
जानी-मानी अभिनेत्री और प्रोडयूसर, रितिका आनंद, जिन्होंने हाल-फिलहाल सोनी-लिव एप्प की धमाकेदार ‘जेएल-50’ में अपने रोल के लिए सुर्खियां बटोरी हैं, इस फंड का नेतृत्व करेंगी.
बता दें, भारत और अमेरिका जैसे बड़े कंटेंट क्रिएटर और कंज़्यूमर वाले देशों और कनाडा के बीच काफी संधियां हैं, लेकिन लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, जिसके चलते इन संधियों का पैसा मोटे-तौर इस्तेमाल नहीं हो पाता. विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि ‘दा पिग्गीबैंक मूवी फंड’ इसी फंड को सही तौर पर इस्तेमाल करने की एक कोशिश का नाम है.
मूवी फंड के बारे में बात करते हुए, रितिका बोलीं,
“इंडियन ऑडियंस में अच्छे कंटेंट की भूख हैं, खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर, और पिग्गीबैंक मूवी फंड का मकसद दुनियाभर के अच्छे कंटेंट को सपोर्ट करना है।”
पिग्गीबैंक मूवी फंड के जरिये कनाडा के निवेशक अपना कंटेंट भी एक बड़ी दर्शक वर्ग के लिए शो-केस कर पाएंगे और साथ ही ये फंडिंग कंपनी लोकल कंटेंट को प्रमोट भी करेगी।
पिग्गीबैंक मूवी फंड के तहत क्राउड-फंडिंग का विकल्प भी होगा, ताकि कंटेंट क्रिएटर्स सीधे अपनी ऑडियंस से जुड़ सकें, और ऑडियंस अपने पसंदीदा कंटेंट को सपोर्ट कर सके.
एक टिप्पणी भेजें