नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2020. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उपभोक्ता #राष्ट्रीय_महिलाअसुरक्षा_दिवस मनाते हुए #रेखा_शर्मा_इस्तीफा_दो ट्वीट कर रहे हैं।
#रेखा_शर्मा_इस्तीफा_दो इस समय ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है।
रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष (Rekha Sharma NCW) हैं। शर्मा ने हाल में यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि गिरिजाघरों में कन्फेशन की प्रथा को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। हरियाणा की रहने वाली रेखा शर्मा इससे पहले आयोग की एक सदस्य थीं।
एक टिप्पणी भेजें