The government should give full compensation to farmers for crop loss, FIR lodged against journalist Manish should be rejected: Kisan Sabha
रायपुर, 22 अक्तूबर 2020. छत्तीसगढ़ किसान सभा (Chhattisgarh Kisan Sabha) ने सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में नगर निगम द्वारा अटल आवास परियोजना (Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation -AMRUT) के लिए तीन किसानों की धान की फसल रौंदे जाने की कड़ी निंदा की है और उनको पहुंची क्षति के लिए पूरा मुआवजा देने की मांग की है।
किसान सभा ने इस मामले को उजागर करने वाले पत्रकार मनीष कुमार पर दर्ज एफआईआर को भी खारिज करने की मांग की है।
आज यहां जारी एक बयान में छग किसान सभा के राज्य अध्यक्ष संजय पराते और महासचिव ऋषि गुप्ता ने कहा कि धान की खड़ी फसल पर नगर निगम द्वारा बुलडोज़र चलाना हद दर्जे की असंवेदनशीलता है और इसके लिए महापौर पूरी तरह जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे में वे इतने चूर हैं कि उन्होंने महेंद्र कुशवाहा नामक किसान की पट्टे की जमीन पर खड़ी फसल भी रौंदवा दी है।
किसान सभा ने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएं तथा किसानों की फसल नुकसान की पूरी भरपाई की जाए।
किसान सभा नेताओं ने इस मामले को उजागर करने वाले पत्रकार मनीष कुमार पर फर्जी एफआईआर दर्ज करने की भी कड़ी निंदा करते हुए इसे खारिज करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और उनकी स्वतंत्र पत्रकारिता को रोकने के लिए फर्जी मुकदमे गढ़े जा रहे है, वह निंदनीय है। यह सीधे-सीधे सत्ता के संरक्षण में नियम-कायदों को ताक पर रखकर काम करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को बढ़ावा देना है।
एक टिप्पणी भेजें