Top News

आपातस्थिति में आपके बेहद काम का ऐप बंद कर देगा गूगल

Google will shut down your very useful app in an emergency

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2020. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल (Giant search engine company google) ने कहा है कि वह अपने personal safety app Trusted Contacts को दिसम्बर से बंद कर रहा है। गूगल के इस घोषणा के बाद से अब यह एप प्लेस्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है।

What is trusted contacts

तीन साल पहले लॉन्च किया गया यह ऐप एक व्यक्तिगत सुरक्षा ऐप था जो आपके और आपके परिवार के बीच साझा करने की एक सीधी रेखा खोलता था, जिससे कि आपात स्थिति में वे उनकी मदद ले सकें।

Google shuts down Trusted Contacts, its emergency location sharing app

अगर आप काफी प्रयास के बावजूद रेस्पांस नहीं कर रहे हैं तो यह ऐप स्वत: ही आपका अंतिम ज्ञात लोकेशन आपके प्रियजनों से शेयर कर देगा, जिसकी मदद से वे आपकी खोज शुरू कर सकते हैं।

Topics – Personal safety app Trusted Contacts, What is Trusted Contacts App,emergency location sharing app, क्या है ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप,

Post a Comment

और नया पुराने
>