Top News

आसिम रियाज ने 'बुर्ज खलीफा चैलेंज' किया एक्सेप्ट! देखें वीडियो

लक्ष्मी बम का गाना बुर्ज खलीफापर अक्षय-कियारा ने फैंस को दिया था डांस चैलेंज

#MyBurjKhalifaDance Challenge Dance : Asim Riaz accepts ‘Burj Khalifa Challenge’!

मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन) 23 अक्तूबर, 2020 : मॉडल और बिग बॉस 13 के प्रतिभागी रह चुके आसिम रियाज (Asim Riaz, a model and Bigg Boss 13 contestant) ने अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के रिलीज हुए पहले गाने पर अपने डांसिंग मूव्स दिखाए हैं।

पेशे से एक मॉडल असीम रियाज मूल रूप से कश्मीर से हैं जो फिलहाल काफी समय से मुंबई में रह रहे हैं।

आसिम ने बुर्ज खलीफा गाने को टी.वी पर सुनते हुए खुद भी उस गाने पर डांस किया और अपने फॉलोअर्स से इस गाने पर अपने-अपने डांसिंग मूव्स शेयर करने का आग्रह किया।

आसिम ने बुर्ज खलीफा गाने पर डांस करते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम (asim riaz bigg boss instagram) पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा,’ मैं अपनी टी.वी पर इस गाने को बार बार सुन रहा हूं, इस गाने के बीट पर बिना नाचे मैं रूक नहीं सकता। और मुझे भी यकीन है कि आप लोग भी खुद को नहीं रोक पा रहें होंगे।’

इसके साथ ही आसिम ने इसे अपना बुर्ज खलीफा चैलेंज लोगों के साथ शेयर किया और फॉलोअर्स से पूछा कि आपका चैंलेज कहां है?’ मैं चाहता हूं कि आप सभी भी तुरंत ही इस म्यूजिक वीडियो को देखे और अपने डांसिग मूव्स को शेयर करें।’

Asim Riaz Instagram story

इसके आगे आसिम ने इस चैलेंज का हिस्सा बनने की जानकारी देते हुए लिखा,

‘ और आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बन सकते हैं, बस बुर्ज खलीफा गाने पर अपना डांसिंग वीडियो बनाएं और अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करें। साथ ही अक्षय कुमार सर को टैग करते हुए हैशटैग ‘बुर्ज खलीफा डांस’ लिखें… चलिए साथ में इसका हिस्सा बनें।‘

वैसे बता दें अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी के इस गाने के डांसिंग वीडियो को दर्शक बड़े उत्साह से शेयर कर रहे हैं जिसे अक्षय और कियारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिपोस्ट करते भी दिख रहे हैं वहीं कई ऐसे भी दर्शक हैं जिन्हें इस गाने के लिरिक्स बिल्कुल अच्छे नहीं लगे, कईयों का यह मानना है कि, डांस दोनों ने बेहतरीन किया है पर गाने के लिरिक्स पसंद नहीं आए। तो कुछ इस तरह से इस गाने को मिक्स रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है।

https://www.instagram.com/p/CGpbuu5jT_L/
MyBurjKhalifaDance Challenge Dance

Post a Comment

और नया पुराने
>