Top News

फिटलुक मैगज़ीन के कवर पेज पर बोल्ड लुक में नजर आईं स्वरा भास्कर

Swara Bhaskar appeared in a bold look on the cover page of Fitlook magazine

मुंबई 12 अक्टूबर 2020, (न्यूज़ हेल्पलाइन). अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress swara bhaskar) फिटलुक मैगज़ीन की कवर स्टार (Cover star of fitlook magazine) बनी नजर आ रहीं हैं।

स्वरा फिटलुक मैगज़ीन के अक्टूबर महीने की कवर गर्ल बनी हुई हैं। मैगज़ीन के कवर पेज पर स्वरा का लुक बेहद बोल्ड लग रहा है।

स्वरा ने फिटलुक मैगज़ीन के कवर पेज की फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, “एक और न्यूज़ में….. फिटलुक का अक्टूबर कवर।”

वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (swara bhaskar instagram) पर कवर पेज की फोटो शेयर करते हुए फिटलुक की मैगज़ीन की टीम को धन्यवाद दिया।

 मैगज़ीन के कवर पेज पर स्वरा यलो और ब्लैक कलर के आउटफिट में एक चेयर पर बैठे पोज देते नजर आ रहीं हैं।

फिलहाल आपको बता दे कि स्वरा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, और देश में चल रहे हर राजनीतिक सामाजिक मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं।

हालांकि भाजपा आईटी सेल उन्हें ट्रोल करते रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद वे अपनी बात को बड़ी ही बेबाकी से सबके सामने रखती हैं।

स्वरा भास्कर न्यूज़ | Swara Bhaskar News

स्वरा का बेबाक और बोल्डनेस वाले अंदाज को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। 

Swara Bhaskar was last seen in the web series “Flesh”
फिलहाल स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे आखिरी बार वेब सीरीज “फ्लेश” में नजर आयीं थी।

 ह्यूमन और सेक्स ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी इस वेब सीरीज में स्वरा भास्कर ने अपने किरदार के लिए खूब वाहवाही लूटी थी। स्वरा की इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफार्म Eros now पर देख सकते हैं।

सीरीज की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। इस सीरीज को दानिश असलम ने डायरेक्ट किया था। वेब सीरीज में स्वरा भास्कर पुलिस के किरदार में नजर आयीं थी।

Topics – Bollywood news, bollywood news in Hindi, latest Bollywood news, Bollywood gossip, Bollywood news and gossip, Bollywood masala news, Hindi movies. Swara Bhaskar Hindi News, Swara Bhaskar News In Hindi.

Post a Comment

और नया पुराने
>