Top News

18 अक्टूबर को 11 वेब सीरीज के साथ लाइव होगा बैलून एप्प

Balloons App Goes Live With 11 Web-Series On 18th October

लॉकडाउन की वजह से भारतीय दर्शकों का कंटेंट देखने का तरीका बदल गया है। अब दर्शकों को अलग-अलग च्वाइस की आदत हो गयी है। अब दर्शकों की च्वाइस बढ़ाने के लिए एक और एप्प शुरू होने जा रही है, जिसका नाम है बैलून एप्प।

क्या है बैलून एप्प What is Balloons App

एक विज्ञप्ति के मुताबिक बैलून एप्प पूरी तरह  से फंक्शनल होने वाला है और अपने पहले ही दिन से उस पर आपको कंटेंट की वैरायटी मिलेगी। यह कंटेंट अलग-अलग जॉनर का होगा – जैसे कि थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, ड्रामा और बहुत कुछ।

बैलून  एप्प एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस होगी जिसपर  ऑडियंस इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से  उनके टीवी शोज और फिल्में देख पाएंगे, वह भी बिना किसी विज्ञापन  के।

OTT platform will unveil 11 complete web-series

यह OTT प्लेटफार्म 18 अक्टूबर को, पहले ही दिन 11 नयी वेब सीरीज रिलीज़ करेगा और ऑडियंस को एक साथ 11 नयी वेब सीरीज देखने की चॉइस देगा। 

इस एप्प पर ऑडियंस को बहुत सारे ओरिजिनल, टीवी शोज, मूवीज, डॉक्यूमेंटरीज और काफी कुछ देखने को मिलेगा। जितना ज्यादा आप देखेंगे, उतना ही बेहतर बैलून  एप्प बनेगा और आपको नए टीवी शोज़ और मूवीज रेकमेंड करेगा।

ऑडियंस बैलून एप्प पर मौजूद कंटेंट का  लुत्फ़ किसी भी इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से ले सकते हैं। 

इस एप्प को आप गूगल  प्ले स्टोर या ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
>