Kriti Sanon is now decreasing the weight of the first 15 kg.
कृति सैनॉन का पोस्ट मिमी वर्कआउट!
kriti sanon upcoming movies
मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन) – 14 अक्तूबर, 2020. Kriti Sanon (कृति सैनॉन) अपनी आने वाली फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग (kriti sanon movies) पूरी कर चुकी हैं। साल 2011की मराठी फिल्म ‘मला आई व्हायचे’ जिसका मतलब है ‘मुझे मां बनना है’ ,इस कहानी पर आधारित है।
कीर्ति की यह फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में कृर्ति ने सरोगेसी मदर का किरदार निभाया है। इस फिल्म में कीर्ति के साथ मराठी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री सई ताम्हणकर भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कीर्ति और सई के अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पावा और सुप्रिया पाठक भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं।
15 किलो वजन बढ़ाया था कृति सैनॉन ने
सरोगेसी मदर का किरदार निभाने के लिए Kriti Sanon (कृति सैनॉन) ने 15 किलो वजन बढ़ाया था और वहीं 5 मार्च को ही इस फिल्म को पूरे करने की जानकारी दी गई थी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद अब कृति दोबारा अपने नॉर्मल शेप में आने के लिए कसरत कर रहीं हैं।

बात दे कृति की अपकमिंग फिल्म ‘मिमी’ को लक्ष्मण उटेकर डायरेक्ट कर रहे हैं जो पहले भी कृति की फिल्म ‘लुक्का चुप्पी’ को डायरेक्ट कर चुके हैं। कृति और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुक्का चुप्पी’ लक्ष्मण की बॉलीवुड डायरेक्ट्रीअल डेब्यू फिल्म रहीं। वहीं कृति की फिल्म मिमी की कहानी को रोहन शंकर ने लिखा और फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजन कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी मिमी
अगस्त 2019 में फिल्म के पहले पोस्टर को रिलीज किया गया था वहीं अक्तूबर 2019 में फिल्म की शूटिंग राजस्थान के चुरू जिले में शुरू कर दी गई थी। और मार्च 2020 में यानी की भारत में कोरोना के संक्रमण के पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी और अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और म्यूजिक पर भी काम किया जा रहा है अब देखना होगा कि कृति की फिल्म को कब रिलीज (mimi movie release date) किया जाएगा और अब शायद यह फिल्म थियेटर में भी रिलीज की जा सकती हैं।
Mimi is an upcoming Indian Hindi-language drama film directed by Laxman Utekar and produced by Dinesh Vijan of Maddock Films. A remake of the Marathi-language film Mala Aai Vhhaychy! (2011), the film features Kriti Sanon in the lead role of a surrogate mother.

Topics –
Kriti Sanon upcoming movies, kriti Sanon movies, mimi movie release date, Mimi Kriti Sanon, कृति सेनन ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट, bollywood News in Hindi,
एक टिप्पणी भेजें