Top News

अमेरिकी युवा वैज्ञानिक प्रतियोगिता की विजेता बनी भारतीय मूल की 14 वर्षीया अनिका

14-year-old Indian-born Anika became the winner of the American Young Scientist Competition

नई दिल्ली, 20 अक्तूबर: विज्ञान के माध्यम से किसी समस्या का समाधान निकालने की वास्तव में कोई उम्र नहीं होती। भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी अनिका चेब्रोलू ने अपने एक शोध से इसे सही साबित कर दिखाया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में अपने शोध के लिए उन्हें 25 हजार डॉलर यानी करीब 18 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई है। अनिका का यह शोध वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 का संभावित ईलाज तलाशने में उपयोगी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 का कारगर उपचार तलाशने में दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हुए हैं। इस किशोरी के शोध में वैज्ञानिकों को संभावनाएं दिख रही हैं।

Anika’s family background is originally from Guntur district in Andhra Pradesh.

अनिका के परिवार की पृष्ठभूमि मूलतः आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले से जुड़ी है। 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज नामक इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी छाप ऐसे समय में छोड़ी है, जब दुनिया कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के मिनिसोटा में स्थित एक प्रमुख विनिर्माण कंपनी 3एम द्वारा किया जाता है। अनिका ने अंतिम चरण में नौ प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर यह पुरस्कार हासिल किया है। इन पुरस्कारों की घोषणा करते हुए 3एम प्रतियोगिता की वेबसाइट  -3m contest website www.youngscientistlab.com पर अनिका की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई है।

3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज प्रतियोगिता की विजेता बनीं अनिका चेब्रोलू

कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी सार्स-सीओवी-2 नामक वायरस के संक्रमण के चलते होती है। ऐसे में, वायरस के प्रसार को निष्क्रिय करना बेहद आवश्यक है। अनिका ने इसके लिए एक मॉलिक्यूल यानी अणु की खोज की है।

बताया जाता है कि यह मॉलिक्यूल इन-सिलिको प्रक्रिया के जरिये वायरस को एक स्पाइक प्रोटीन में बांधकर उसे फैलने से रोक सकता है। अनिका ने वर्चुअल तरीके से इसे प्रस्तुत करके दिखाया है। अपनी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए अनिका ने कहा कि ‘मैं अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होकर खुश हूँ।”

Anika is living in Texas, USA

अमेरिकी के टेक्सास में रहने वाली अनिका कुछ समय पहले एक किस्म के फ्लू की चपेट में आ गई थीं और उससे उबरने के प्रयासों के बीच ही उन्हें इस दिशा में शोध करने की प्रेरणा मिली। हालांकि, शुरुआत में कोरोना कहीं उनके दिमाग में नहीं था। 3एम वेबसाइट पर इस स्पर्धा की सूचना मिलने पर उन्होंने इसमें शामिल होने का फैसला किया। अथक प्रयत्न और समर्पण से आखिरकार उनकी झोली में यह पुरस्कार आ गया।

Anika considers the life and the foundation of the entire universe as a science

अनिका जीवन और समस्त ब्रह्मांड का आधार विज्ञान को मानती हैं, जिसे पूरी तरह समझने में सतत और अधिक प्रयास करने होंगे। भविष्य में अनिका एक मेडिकल शोधकर्ता और प्रोफेसर बनने का इरादा रखती हैं। (इंडिया साइंस वायर)

Topics : 3M Young Scientist Challenge, Young Scientists

Bigg Boss 14BollywoodBollywood celebrity gossipBollywood gossipBollywood masala newsBollywood newsBollywood news and gossipbollywood news in HindiCheck out all the Bollywood action including latest Bollywood newscovid-19DSTHindi moviesJio Newslatest Bollywood newsLatest Bollywood News & Gossiplatest trailersLockdownmusic videosciencetrending videosviralएकता कपूरओटीटीकियारा आडवाणीकोरोनाकोरोना वायरसकोविड-19जलवायु परिवर्तनट्विटरदिल्लीनरेंद्र मोदीपर्यावरणप्रदूषणप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीफिल्मबिग बॉस 14बॉलीवुडमालदीवलॉकडाउनवायरलवायु प्रदूषणवेब सीरीजसारा अली खानसोशल मीडियासोशल मीडिया पर वायरल

Post a Comment

और नया पुराने
>